जघन्य अपराध के सजायाफ्ता कैदियों को क्यों छुड़ा रहीं सरकारें: Gujarat to UP, Odisha in Line

18,266
0
Published 2024-07-27
उत्तर प्रदेश में हाल ही में एक ऐसे सजायाफ्ता कैदी की रिहाई हुई, जिसे एक विधायक की नृशंस हत्या के मामले में सजा हुई थी। वह भी 23 साल चली अदालती कार्रवाई के बाद। कैदी भी विधायक रह चुका था। उसका नाम है-उदयभान करवरिया। जिस विधायक की हत्या के मामले में उसे उम्रकैद की सजा हुई थे-वह थे जवाहर यादव उर्फ जवाहर पंडित। बामुश्किल चार साल पहले उसे सजा हुई यानी वह सजा के बाद से जेल में था पर अब सरकारी कृपा से वह रिहा हो चुका है। कई अन्य राज्यों में भी अनुच्छेद-161 का दुरुपयोग कर जघन्य अपराध के कैदियों को रिहा किया गया है। क्या यह राजनीतिक कुकृत्य और संविधान के अनुच्छेद का दुरुपयोग नहीं है? इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता Kamal Krishn Roy, वरिष्ठ पत्रकार Shital P Singh और वरिष्ठ टिप्पणीकार S N Sahu से बातचीत कर रहे हैं Urmilesh

#uttarpradesh #yogiadityanath #allahabad #prayagraj #JawaharYadav
#bilkisbano #DaraSinghCase #MohanManjhi #odisha #urmileshsamvad

All Comments (21)
  • कानून सिर्फ सैद्धांतिक रूप में सबके लिए बराबर है। लेकिन व्यावहारिक रूप में कभी सबके लिए बराबर नहीं है भारत में।🙄🙄
  • @RajBali-ek9yo
    जब भाजपा के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री,मुख्यमंत्री ही अपराधी प्रबृत्ति के हैं तो अपराधियों की मदद करेंगे ही।
  • शीतल पी सिंह सर "का एक शब्द सच है, सभी पेनिलसिट शानदार सच्ची बहस करते हैं आपके सच्चे इमंदर जर्नलिस्ट को सलाम करता हूं 🙏🏻🙏🏻👏👏❤️🌹🌹👍👍😊
  • अपराधियों और सरकार दोनों का ताल मेल है ।
  • इस सवाल का जवाब तो सिर्फ़ श्री तड़ीपार जी ही दे सकते हैं। जय जगन्नाथ
  • राष्ट्रपति और राज्यपाल अब सरकार की कठपुतली बन गई हैं
  • क्या इसे देश में दहशत फेलाने की राजनीति माना जाए??
  • अभी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में देश का वरदान का माफिया बृजेश सिंह भाजपा के मंच से मोदी का प्रचार किया था
  • इन अब सरकारी कारनामों सुनकर यही लगता है ही कि देश या ख़ास तौर से गोबर पट्टी ( उत्तर भारत ) गृहयुद्ध की तरफ धकेला जा रहा है.
  • सर, यह सरकार में तो अधिकतर अपराधियों से भरे पड़े हैं।
  • @shyamji-n2u
    शानदार परिचर्चा।
  • चरित्रवान पार्टी का चरित्र अब देश समझ गया है।इनके कर्मों से शर्म भी शर्मा रही है 🤔
  • हत्याकांड नहीं नरसंहार के आरोपी छोड़े गए हैं l
  • @mmfaizy4406
    जब लोग धर्म के आधार पर नेताओ का चुनाव करते हैं तो उस का यही परिणाम होता है क्योंकि धर्म माध्यम बन गया है अत्याचार भेदभाव और समुदायों के बीच दंगा-फसाद कराने का इसीलिए वर्तमान में सरकार धर्म के आधार पर यह सब कर रही है मैं समझता हूं जनता भी इस के लिए जिम्मेदार है ।
  • ईमानदार और नेकदिल अधिकारी श्री संजीव भट्ट गुजरात की जेल में हैं? ईमानदार अधिकारी पर एक कार्यक्रम बनाइए।
  • लम्बे समय बाद उर्मिलेश जी को सुना, अच्छा लगा। कृपया आप तीनो की तिकड़ी अपने कार्यक्रम नियमित करे। प्लीज़
  • इनसे जनता को डराकर वोट लेना जरूरी हैं ताकि जनता पर दबाव बनाया जा सके कि हम चाहे उसे छोड़े,चाहे उसे पकड़े