जब रानी पद्मिनी पर कविता सुनाकर कुमार विश्वास ने कह दिया था इतिहास | Dr Kumar Vishwas

2,033,133
0
Published 2023-06-22
कुमार विश्वास इस वीडियो में कहते हैं, रानी पद्मावती पर दो घंटे की फिल्म बनाने से, उस पर कुछ अंश कर देने से या फिर कहानी लिख देने से जो राजस्थान का, राजपूताने का गौरवशाली इतिहास रहा है उसका एक कण भी प्रभावित नहीं हो सकता, बशर्ते हम सही इतिहास पीढ़ियों को बताते रहें
#KumarVishwas #Rajputana #Padmawati #history #Rajasthan

All Comments (21)
  • @sanjaymisra5224
    मेवाड़ की धरती को बारम्बार प्रणाम और नमन है गोरा और बादल जैसे योद्धा का।
  • @user-nv6qi3np3y
    क्या पाठ्यक्रम है सुनकर रोंगटे खड़े हो गए धन्य है राजपूत
  • वाक्यमें यार आंखों में आंसू भर गए😊 एसीबी कोई कहानी थी यह कहानी सुनाने के बाद आंखों में आंसू आ गए
  • @shivamojha4296
    जरूर इस कविता को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए
  • कम से कम 20 बार सुन चुका फिर भी सुनने को मन करता धन्य है आप कुमार विश्वाश जी
  • @AjitSingh-lr7wj
    कुमार विश्वास ने अपने मुखारविंद से मिश्र जी द्वारा रचित कविता को धन्य कर दिया। गोरा और बादल की स्वामीभक्ति, रानी पद्मिनी का पतिव्रता धर्म भारतवर्ष की पवित्र धरोहर है। इस पर तरह की कविताएं पाठ्यक्रम में शामिल करनी चाहिए। भारत की भावी पीढ़ी को ऐसे ऐसे प्रेरक प्रसंगों की मेहति आवश्यकता है।
  • @ashishrana1131
    वाह सुनकर रोंगटे खडे हो गए एवं नेत्रो में से अश्रु निकल गए, और गर्व हुआ राजपूताना इतिहास पर धन्य है राजपूताना धन्य है वीर शिरोमणि गोरा, बादल.... जय महाराणा जय राजपुताना ❤️🚩🙏
  • @user-mv4ru3gj1q
    इस कविता को कक्षा 8 से लेकर 12 के पाठ्यक्रम में अवश्य ही जोड़ना चाहिए जोड़ना ही चाहिए
  • हमे हमारे राजपूत होने पर बहुत फक्र है और जब जब अपना क्षत्रिय इतिहास पढ़ता या सुनता हो तो रोम रोम गौरवांवित होने लगता है जय महाराणा जय राजपुताना जय मां भवानी ❤⚔️💪💪⚔️
  • @m.pgautam4518
    गोरा और बादल की ये अदभुत वीरता की गाथा सुनकर रोम रोम फड़क उठा।धन्य है राजस्थान की धरा जहाँ ऐसे वीर पैदा हुए ।
  • ऐसी वीर रस भरी देश प्रेम से ओतप्रोत वीर गाथा सुनाकर हम गौरवशाली महसूस करते हैं महोदय जय हो डाक्टर कुमार विश्वास जी
  • आज की राजनीति तो यह कहती है कि क्षत्रियों ने तो केवल शोषण किया है, उनकी वीरगाथाएँ तो ,,,,,,,,,, कुमार साब को कोटी कोटी धन्यवाद गौरा बादल की कथा की वीरगाथात्मक प्रस्तुति हेतु😊😊
  • @user-en3co9ci2p
    इस कविता को पाठ्यक्रम में जरूर जोड़ना चाहिए और यह कविता सुनकर रोंगटे खड़े हो गए क्या रानी थी वह धन्य है वह धरती जिसने ऐसी रानियां को ऐसी शक्तियां जन्म दिया जय भारत जय हिंद
  • मैं आपसे उम्मीद करुंगा🙏🙏 कि इस प्रकार के हमारे वीर योद्धाओं का इतिहास का एपिसोड लाते रहिए ताकि हमें इसे कुछ जानने को मिले
  • ऐसी वीर रस से भरी इतिहास की कहानियां हमारी नयी पीढ़ी के छात्रों को पढानेकी आवश्यकता है। कुमार विश्वास जीने पूरा दृश्य नजरोंके सामने खड़ा कर दिया।
  • जय मेवाड़ जय महाराणा⛳ जय राजपुताना⚔️
  • इस कविता को पाठ्यक्रम में जोड़ना चाहिए।
  • @rohitgirase6541
    इस कविता के ओरिजनल लेखक कवी पंडित नरेंद्र जी को प्रणाम🙏
  • @ashokkumar-it4me
    जय राजपूताना. .. जय भवानी. ..
  • @vishnusingh2539
    हमे भारतीय होने पर गर्व है इस देश में आप जैसे कवि मौजूद है