Cheese garlic bread without Oven चीज़ी गार्लिक ब्रेड बिना ओवन के बनाये बहुत आसानी से

Published 2024-05-19
##easyrecipe
#garlicextracheezebread
#homemade
#cooking
#garlicpricep
#garlicbread
#instantrecipe
#bread
#homemadegarlicbread

रेसिपी शुरू करने से पहले आप लोग मेरे चैनल को Subscription Share Like कर दो जी

होम मेड एक्स्ट्रा चीज़ी गार्लिक ब्रेड रेसिपी
घर में हेल्थी और टेस्टी गार्लिक ब्रेड बहुत आसानी से बन जाती है थोड़े ही समान से और हेल्थी भी बनती है घर पर हम सफ़ाई का ध्यान रखते है जो हमारे परिवार के लिए अच्छी बात है
गार्लिक ब्रेड बनाना बहुत ही आसान होता है आपके पास अवन है या नहीं कोई फ़रक नहीं पड़ता हम गैस पर भी और वो भी स्टीम करके एक हेल्थी ब्रेड बना सकते है आप मेदा की भी बना सकते है अंतर इतना जी होगा कि उसको हम स्टीम नहीं करेंगे बिलकुल केक की तरह से बना सकते है गैस पर भी
अब हम दो ब्रेड के पीस लेगे और एक कटोरी सूजी लेगे ब्रेड के छोटे छोटे टुकड़े करके सूजी के साथ मिक्सी के ज़ार में डाल ले और एक कटोरी दही और चार टी स्पून के क़रीब पानी डाले और थोड़ा सा नमक डाल कर मिक्सी में चला ले और गाड़ा सा बैटर बना ले अब बैटर को एक बाउल में निकाल ले और चिली फ़्लैक्स लहसुन का पाउडर और पिज़्ज़ा सिज़निंग और तेल डालेंगे हमने ऑलिव ऑयल डाला है थोड़ा सा आप कोई भी ऑयल दल सकते है बस सरसों का तेल नहीं डालना है सबको मिक्स करके फिर आधि टी स्पून बैकिंग पॉउडर डालना है और अच्छे से मिक्स करना है फिर रेस्ट के लिये रख दो जितनी देर आप गार्लिक बटर बनाते हो उतनी देर रेस्ट पर रख दो
अब हम गार्लिक ब्रेड बनाते है उसके लिये हमने दो टेबल स्पून भर कर अमूल बटर लेना है या कोई भी नमक वाला बटर ले सकते हो और जितनी आपने ब्रेड बनानी है उस हिसाब से बटर बनाना होगा बटर में चिली फ़्लैक्स ओरिगैनो और कुटा हुआ लहसुन दल कर मिक्स कर ले लो बन गया हमारा गार्लिक बटर अब हम बितर को फिर से मिक्स करके एक केक टिन को आयल लगा कर तैयार कर ले एक तरफ़ गैस पर पानी गरम करने रख दे जैसे ही पानी में उबाल आता है हम अपने आयल लगे बरतन में बैटर को दल कर टैप टैप करना है ताकि एयर बबल्स निकल जाये और फिर जिस बरतन में पानी उबालने रखा है उसमे स्टैंड लगा कर केक टिन को आठ से दस मिनट के लिये स्टीम करने के लिए रख दें और ऊपर से एक कपड़ा लगा कर किसी ढक्कन से ढक दें ताकि पानी हमारी गार्लिक ब्रेड के अंदर ना गिरे आठ से दस मिनट बाद आप फोक से चेक करे कि फोक साफ़ निकल रहा है तो ब्रेड हमारी अच्छे से स्टीम हो गई है अगर फोक में बैटर चिपक रहा है तो दो मिनट और स्टीम कर ले स्टीम होने के बाद ठंडा होने पर एक प्लेट में निकल ले और उसके पीस काट ले लंबे लम्बे फिर सारे पीस पर गार्लिक बटर लगा कर पेन पर या तवे पर सेक ले और फिर एक्स्ट्रा चीज़ ब्रेड के लिए अपर से मोज़रेला चीज़ लगा कर एक मिनट के लिए ढक कर गैस पर ही रखे अब चीज़ पिघल हुआ होगा आप गैस को बंद कर दे और ब्रेड को तोड़ कर देखे वाउ चीज़ खिच रहा है तो मज़ा ही आ गया और खाने का मज़ा दुगना हो गया तो फिर जल्दी से आप भी बनाये अब घर पर गार्लिक एक्स्ट्रा चीज़ी ब्रेड

All Comments (21)