नौकरी पर जवाबदेही से बचती सरकार, आर्थिक सर्वे में बहानों की भरमार

238,064
0
2024-07-22に共有
आर्थिक सर्वेक्षण में नौकरी और नौकरी के डेटा को लेकर काफी कुछ कहा गया है। इस सर्वे में केंद्र सरकार अपनी जवाबदेही प्राइवेट सेक्टर और राज्यों पर टालती नज़र आ रही है। हमने पड़ताल की है कि कैसे रोज़गार के डेटा को खत्म किया गया और अब कहा जा रहा है कि सही समय पर डेटा होना चाहिए। इन बहानों पर इस रिपोर्ट को देखिए। आर्थिक सर्वे को ख़ुद भी पढ़िए और हिन्दी में मौलिक विचार-विमर्श कीजिए।

Join this channel to get access to perks:
youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join

コメント (21)
  • मिडिल क्लास व्यापारी को खत्म कर दिया ये पनौती सरकार
  • सारा काम और विकास भाषणों,जुमलों और विज्ञापनों में ही हुआ है।😬
  • जिनकी रोजी -रोटी नोटबंदी ने छीन ली है,उसके लिए कौन जिम्मेदार है😬
  • जवाबदेही सुनिश्चित होनी चाहिए
  • @gulzarali2345
    विकसित और विश्वगुरु भारत में नौकरी की कोई आवश्यकता नहीं. 😡😡😡😡😡😡
  • अनपढ को पद देना जनता को दुख मिलना चाहिए😊😊😊😊
  • निर्मला दादी तो केवल पन्ने दर पन्ने पढ़ती जा रही है । बाकी नतीजा O ही है इस निकम्मी सरकार से ? ? ?
  • काॅरपोरेट टैक्स घटाने से सरकार के बटुये से कितना रूपया गायब हुआ है! ये भी सरकार को देश के लोगों से बताना चाहिए!!
  • @JaiRaam1087
    वर्तमान मोदी सरकार सब चीज में फेल हुई है। हमे नौकरी , रोजगार चाहिए ।
  • @meruvane1116
    इस सरकार को वापस लाने में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हिमाचल,बिहार,गुजरात जीमेदार है,
  • जवाबदेही से बचने में तो सरकार ने महारथ हासिल कर रखी है।
  • पूरा episode देखने से पहले ही कॉमेंट करने पर मजबूर हो गया कि रवीश जी इतने स्टीक आंकड़े कहां से ले आते है, जाहिर है इसके लिए बहुत पढ़ना पड़ता है
  • रोजगार के मामले में भ्रष्टाचारियों के पास कोई जवाब नहीं है
  • रोज रोज रूदाली और circus comedy nights fashion show temple cat walk में कोई कमी तो नहीं है। तो बेरोजगार युवा को नौकरी की कोई जरूरत नहीं।
  • रवीश कुमार आपकी सच्ची और ईमानदारी की पत्रकारिता और जनता को सही न्यूज़ दिखाने पर जनता की आंखें खोलने पर आपको सलाम हूं अभी जानता नहीं जगी तो कटोरा बचेगा कटोरा
  • @mohdnazim1558
    इक दम फाड़ू (जबरदस्त) पत्रकारिता
  • सिर्फ PR पर सारा पैसा खर्च हो रहा है बाकी कॉर्पोरेट को राहत देने में लगे रहा गरीब को रोजी रोटी के लाले पड़े हैं बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार चरम पर हैं 😢😢😢shame